जिला स्वास्थ्य केंद्र और अन्य जानकारी
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र – 3
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – 15
- जीवन दीप – 18
- उप-स्वास्थ्य केंद्र – 75
- मितानिन – 1314
- रेड क्रॉस – 1
- आईएमआर (प्रति 1000 लाइव जन्म) – 38
- नर्सिंग होम – 4
विभाग में संचालित कार्यक्रम एवं योजनायें
जननी सुरक्षा योजना –
संस्थागत प्रसव कराने से गर्भवती महिला एवं बच्चें को संभावित खतरे (खून की कमी, रक्त स्त्राव, इन्फेक्शन , हाई ब्लड प्रेशर हाई सुगर, झटका आना इत्यादि) से बचाया जा सकता हैं। संस्थागत प्रसव पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को 1400/- शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000/- मितानिन को प्रोत्साहन पर 300/- मितानिन को साथ आने पर 300/- घरेलु प्रसव पर 500/- (केवल बी.पी.एल हेतु)
टीकाकरण कार्यक्रम –
0-5 वर्ष तक के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण समय पर टीकाकरण कर गंभीर 5 जानलेवा बीमारी से बचाया जाता हैं।
- पोलियो ड्राप /इंजेक्शन – पोलियो विकृति
- बीसीजी – टी.बी. का बचाव
- हिपोटाईटस 0 डोज – पीलिया से बचाव
- पेन्टावेलेन्ट इंजेक्शन (नया) – निमोनिया
- मीजल्स – खसरा से बचाव
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम –
48 घंटे के भीतर माँ को रक्त स्त्राव का सबसे अधिक खतरा होता हैं और अधिकांश मृत्यु रक्तस्त्राव एवं झटके के कारण होता हैं। अस्पताल में रहने पर ब्ल्ड ट्रासफ्यूजन एवं अन्य सुविधाएं देकर मृत्यु से बचाया जा सकता है।निःशुल्क जांच , निःशुल्क प्रसव सुविधा, निःशुल्क भोजन, निःशुल्क दवांईयां तथा निःशुल्क परिवहन (घर से लाने ले जाने 102 ) साथ ही 0 से 1 वर्ष तक के शिशु को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर निःशुल्क परिवहन की सुविधा 102 के माध्यम से दी जाती है ।
परिवार कल्याण कार्यक्रम –
- दो से अधिक प्रसव/ दो बच्चों के बीच जन्म अंतराल कम होने पर माता की पोषण स्थिति कमजोर हो जाती हैं।
- परिवार बढ़ने से आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति कमजोर होना।
- आर्थिक स्थिति कमजोर होने से माता के साथ साथ बच्चों में भी कुपोषण एवं अनीमिया की संभावना। अनीमिया से मृत्यु की संभावना रहती हैं।
प्रोत्साहन राशि- महिला नसबंदी 1400/- पुरुष नसबंदी में 2000/- प्रेरक पुरुष नसबंदी 300/ महिला 200/- अन्य सुविधाएं शुल्क ओरल पिल्स, कंडोम, आई.यू.सी.डी.
पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम
लक्षण:-
- 14 दिनों तक लगातार खासी
- बुखार आना
- वजन कम होना।
खतराः-
- किसी भी उम्र को प्रभावित कर सकता हैं।
- फैलने वाली बिमारी है।
- टी.बी. से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से अन्य बिमारी से संक्रमण का खतरा होता है
- विशेषकर एड्स से।
समय पर जांच होने से बिमारी का निःशुल्क उपचार। परिवार के अन्य सदस्यो को फैलने से बचाया जा सकता हैं।
अधिक जानकारी के लिए कृपया http://www.cghealth.nic.in पर क्लिक करें।