जिले में छात्रावास आश्रमों की संख्या
- छात्रावास – 62
- आश्रम- 17
- एकलव्य आदर्श संयुक्त आवासीय विद्यालय – 03
- सामान्य छात्रावास -01
- क्रीडा परिसर -01
- बैगा (पीटीजी) आवासीय विद्यालय-01
विभाग में संचालित कार्यक्रम एवं योजनायें
छात्रावास एवं आश्रम योजना
- दूरस्थ क्षेत्रो में शिक्षा की निरंतरता बनाये रखने हेतु
- निःशुल्क बिजली, पानी, आवास, बिस्तर, पुस्तकालय
- रूपये 1000/- प्रतिमाह शिष्यवृत्ति ।
शिष्यवृत्ति –
विभाग द्वारा प्री-मैट्रिक छात्रावास के अंतर्गत 1000/- रूपये छात्र/छात्राओं को एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अंतर्गत 700/- रूपये छात्र/छात्राओं शिष्यवृत्ति प्रदान की जाती है।
छात्र भोजन सहाय योजना –
पोस्ट मैट्रिक छात्रावासी विधार्थियों को अतिरिक्त पोषण आहार हेतु योजना । प्रतिमाह छात्रवृत्ति के अतिरिक्त रूपये 700/- देय ।
विशेष शिक्षण (टयूशन) योजना –
छात्रावासी विधार्थियों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में विषयगत कमजोरी को दूर करने हेतु निःशुल्क अतिरिक्त शिक्षण की व्यवस्था ।
एकलव्य आदर्श आवासी विद्यालय
- ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति के बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु आवासीय विद्यालय संचालित ।
- कक्षा 6 वी में प्रवेश प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर।
- कक्षा 6 वी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश, चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
अनूसूचित जनजाति के वे छात्र/छात्राए जिनकी आयु 10 से 13 वर्ष के मध्य हो कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो वे चयन परीक्षा के लिये आवेदन कर सकेंगे।
किचन गार्डन
छात्रावास/आश्रम परिसर एवं उसके चारो तरफ के समस्त अवांछित घास कचरे को साफ कर किचन गार्डन गेतु अधीक्षकों/कर्मचारियों एवं छात्रावास के छात्र–छात्राओं के सहयोग से जमीन तैयार कर अनुपयोगी जल किचन गार्डन में प्रवाहीत करने की व्यवस्था बनाई गई। रचनात्मक कार्य जैसे साफ मैदान में बच्चों को जागिंग, रनिग, वाकिंग कराया गया, तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्रावास अधीक्षक/ कर्मचारी तथा छात्र छात्राओं द्वारा किचन गार्डन में श्रमदान कर साग सब्जी तथा फुल के पोधे रोपित किये गए।
अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएँ : http://tribal.cg.gov.in