बंद करे

झोझा जल प्रपात

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

विकास खण्ड गौरेला के अंतिम छोर पर मौजूद बस्तीबगरा ग्राम पंचायत के पास लगभग 45 किमी दूरी पर झोझा जल प्रपात आकर्षण का केन्द्र है । यह अगस्त से जनवरी तक लगभग 100 फिट की उचाई से पानी झरने मे गिरता है।

  • झोझा जल प्रपात
  • झोझा जल प्रपात
  • विकास खण्ड गौरेला के अंतिम छोर पर मौजूद बस्तीबगरा ग्राम पंचायत के पास लगभग 45 किमी दूरी पर झोझाजल प्रपात
  • झोझाजल प्रपात
  • विकास खण्ड गौरेला के अंतिम छोर पर मौजूद बस्तीबगरा ग्राम पंचायत के पास लगभग 45 किमी दूरी पर झोझा जल प्रपात
  • विकास खण्ड गौरेला के अंतिम छोर पर मौजूद बस्तीबगरा ग्राम पंचायत के पास लगभग 45 किमी दूरी पर झोझा जल प्रपात

कैसे पहुंचें:

एयर द्वारा

रायपुर (230 किमी) निकटतम हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और चेन्नई से जुड़ा हुआ है।

ट्रेन द्वारा

पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत आता है जो देश के सभी प्रमुख महानगरों से जुड़ा हुआ है।

सड़क के द्वारा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से टैक्सी और नियमित बसें उपलब्ध हैं।