धनपुर
श्रेणी अन्य, ऐतिहासिक
पेण्ड्रा- सिवनी मार्ग में लगभग 23 किमी दूरी पर स्थिति मां आदिशक्ति मां दुर्गा का मंदिर स्थापित है । मान्यता है कि, इस स्थान में पाण्डव यहां अज्ञातवास के दौरान यहां रूके थे । इस स्थान पर प्राचीन कलाकृति लोगो का आकर्षण का केन्द्र है । मुख्य रूप से बेनीबाई की प्रतिमा एवं अन्य प्राचीन मूर्तियां।
कैसे पहुंचें:
एयर द्वारा
रायपुर (230 किमी) निकटतम हवाई अड्डा मुंबई, दिल्ली, नागपुर, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और चेन्नई से जुड़ा हुआ है।
ट्रेन द्वारा
पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत आता है जो देश के सभी प्रमुख महानगरों से जुड़ा हुआ है।
सड़क के द्वारा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से टैक्सी और नियमित बसें उपलब्ध हैं।